{“_id”:”67f9ed6138d70237300e00f9″,”slug”:”sambhal-violence-one-accused-involved-in-stone-pelting-arrested-judicial-commission-records-sp-statement-2025-04-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sambhal Violence: आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक आयोग ने दर्ज किया एसपी का बयान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले में हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ अकमल को नखासा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल था, जिसकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से हुई। उधर, एसपी केके विश्नोई ने न्यायिक आयोग के सामने अपना बयान दर्ज करवाया है।

संभल हिंसा
– फोटो : संवाद

विस्तार
संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में शामिल आरोपी हिंदूपुरा खेड़ा निवासी कामरान उर्फ कामरान अकमल को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी में शामिल था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई थी। लगातार आरोपी की तलाश की जा रही थी।
शुक्रवार को बैनुआ वाला चौराहा तुर्तीपुर इल्हा से गिरफ्तार किया गया है। सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है। सीओ असमोली ने बताया कि नखासा थाना क्षेत्र के नखासा तिराहा और हिंदूपुरा खेड़ा में बवाल किया गया था। नखासा तिराहे पर उपद्रवियों ने पुलिसकर्मियों की बाइकों को फूंक दिया था।
इसके अलावा पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग की थी। छानबीन में आरोपी आगजनी और पत्थरबाजी करता हुआ पाया गया। इसके आधार पर ही आरोपी की तलाश की जा रही थी। अब गिरफ्तार किया जा सका है। मालूम हो संभल कोतवाली और नखासा थाना पुलिस 82 आरोपी गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट भी शामिल हैं। तीन महिलाएं भी बवाल में आरोपी हैं, जो जेल में बंद हैं।
