{“_id”:”67f8fe245aab630cee05e2a4″,”slug”:”lsg-vs-gt-ipl-2025-26th-match-playing-xi-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-04-11″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”LSG vs GT Playing 11: तालिका में शीर्ष पर पकड़ मजबूत करने उतरेगा गुजरात, पूरन के सामने होगी सिराज की चुनौती”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
LSG vs GT Playing 11 Today : गुजरात की टीम लगातार चार मैच जीतकर तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। गुजरात और लखनऊ के बीच मैच के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबले देखने मिलेगा।

पंत और गिल
– फोटो : ANI/IPL/BCCI

विस्तार
अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस का सामना अब शनिवार को ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स से होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी। गुजरात की टीम लगातार चार मैच जीतकर तालिका में फिलहाल शीर्ष पर है। गुजरात और लखनऊ के बीच मैच के दौरान शानदार फॉर्म में चल रहे निकोलस पूरन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बीच मुकाबले देखने मिलेगा।
