{“_id”:”67f9f62ff078d083410b3095″,”slug”:”alliance-between-sad-bjp-again-in-punjab-equations-change-after-akali-dal-gets-new-chief-2025-04-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फिर होगा शिअद-भाजपा का गठजोड़?: अकाली दल को नया प्रधान मिलने के बाद कैसे बदलेंगे समीकरण, पढ़ें इनसाइड स्टोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिरोमणि अकाली दल को आज अपना नया प्रधान मिल जाएगा। सियासी पंडितों के अनुसार अकाली दल की कमान दोबारा पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर बादल के हाथों में ही होगी। ऐसे में गठबंधन के पुराने रिश्तों में सियासी मिठास पैदा हो सकती है।

पंजाब में भाजपा और अकाली दल गठबंधन की सुगबुगाहट
– फोटो : अमर उजाला/फाइल

विस्तार
लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन की दहलीज पर बैठे हैं, लेकिन बात आगे नहीं बढ़ रही। इस बीच, दोनों दल पंजाब में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुट गए हैं। पंजाब में वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में बड़े राजनीतिक बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है।
